रंगभेद : भारत का दूसरा सच
आपने किसी न किसी की जुबान से यह तोह सुनते ही होगा की भारत कितना महान देश है . हम लोकतांत्रिक देश है सबको सामान मानते है ,सबको हमारे यहाँ बराबर अवसर है . बहुत सारे हिन्दुस्तानी विदेशो में नौकरी करते है . दुनिया में हर जगह हम लोग फैले है ,और अपने देश का नाम विदेश में रोशन करते है . हमारी बुद्धि का डंका पूरी दुनिया मानती है . हमारे समाज को दुनिया नहीं समझ सकती ,हमे दुनिया नहीं जानती | But there is one thing which we even don’t know about ourself. WE ARE A BIG RACIST NATION. हम चाहे कुछ भी तर्क दे ,पर सत्य तोह यह है की गोरे रंग के लोग अपने आप ही हमारे समाज में ऊचे/बड़े ,ज्यादा अकल्मन्द मान लिए जाते है . काले रंग के लोगो को हीन भावना से देखा जाता है , बिना कुछ करे ही उन्हें दोयम दर्जे का व्यक्ति मान लिया जाता है | भारत के टीवी विज्ञापन में आपने कभी किसी काले व्यक्ति को देखा , ऐसे ads की भरमार रहती है टीवी या मैगजीनो में जिसमे आपको कुछ ही दिनों में गोरा बना देना का वादा कर दिया जाता है | अख़बार में शादी के विज्ञापन देख...