मोदी सरकार और alien नियुक्तिया
आप में से जो लोग अख़बार या न्यूज़ नहीं देखते उन्हें इस लेख का शीर्षक थोडा अटपटा लगेगा | लगे भी क्यों न , एक क्रिकेटर जो केवल अपने खेल की वजह से खबरों में रहा , उसका फैशन से क्या लेना देना | मगर MODI सरकार इस बार नियुक्तियों में नए नए कीर्तिमान रच रही है | इसकी शरुआत स्मृति ईरानी से हुई थी , आप भले ही कुछ भी तर्क दे पर १३० करोड़ जनसँख्या वाले देश में क्या भी काबिल व्यक्ति नहीं है जो एक 12th पास महिला को इस बड़े पद पर बैठा दिया जाता है | कुछ कुछ शिक्षा से जुड़े ऐसे मुद्दे होते है जिन्हें केवल खुद अच्छे से पढ़ा लिखा व्यक्ति ही समझ सकता है जैसे upsc में csat का मुद्दा , jee की परीक्षा में बोर्ड के नंबर को तरजीह दे जाय या न ,देश में शिक्षा व्यवस्ता में क्या खामी है जैसे बहुत सारे मुद्दे है | कुछ लोग कहेंगे इससे पहले वाले सिब्बल साहब ने कोनसा कुछ उखाड लिया | पर यह कोई तर्क हो ही नहीं सकता , अगर पहला वाला व्यक्ति उतना बढ़िया न हो तोह उसका मतलब यह नहीं की उसकी जगह किसी ऐसे आदमी को बैठा दे जो उस छेत्र से जुडा ही नहीं है | भले ही डिग्री हमारा ज्ञान की सूचक न हो पर स्मृति इस बड़ी पो...