Posts

Showing posts from 2016

AAP : The Lost HOPE

Image
Still, AAP is a better deal than BJP, Congress at the state level.They themselves ( BJP-Congress ) are black money holders & dacoits.It is ridiculous to believe they will eliminate corruption & poverty.I sardonically laugh at those who believe BJP is fighting casteism, inequality & nepotism. Kejriwal is responsible for the freefall that AAP has seen in its supporters base & popularity.He has clearly deviated from the principles on which AAP was founded but again AAP itself is far better than BJP-Congress.We all know that half of BJP.Congress tickets are allotted to thugs , criminals & bullies. Whatever Modi say , he can't take down big players.If he starts a full-fledged war against them then BJP will cease to exist as its main & powerful members are themselves involved in such acts/activities. It might be possible that in distant future AAP might be reduced to minuscule importance in National as well as state politics but they will always

What is wrong with India's Tourism Industry ?

Image
Firstly we need to work on our  mentality  .We stare foreigners like aliens & loot them wherever & whenever we get a chance.No one likes staring,of course. Two months ago I was in Vadodara Railway station .One coolie took Rs 5000 from a German couple.Such incidents keep on occurring daily & we give a blind-eye to it.We the people must stand out against such acts done by our fellow Indians. Secondly, we need to keep our country clean like our houses.Most of us clean our houses very well but when it comes to our locality/country we pollute it like hell.We throw out garbage form train/bus windows without giving a thought.Seriously this mentality needs a drastic change. SWACHH BHARAT ABHIYAN  must be a success for good hygiene & tourism. One of the factor which is hindering tourism industry growth is the negative image  of India  developed in the  West due to  large number of rapes  happening in the country. Lastly we need to develop our tourists spots/locat

वो पत्रकार खलनायक नही नायक है !

Image
उड़ीसा के दाना मांझी अपनी पत्नी की मौत के बाद उसे सरकारी अस्पताल से अपने कंधे पर रखकर अपनी बेटी के साथ 12 km पैदल चल कर आये । इस घटना ने हमारे समाज की काली सच्चाई सारे विश्व के सामने रख दी । इस घटना से पहले दिन ही हमे विश्व का 7वा सबसे आमिर देश घोषित किया गया था । इन आकड़ोऔर जमीनी सच्चाई में तोह बहुत ज्यादा फरक है ,इसलिए जीडीपी भले ही 8 हो जाये उससे कोई देश के गरीब वर्ग के अच्छे दिन आने की कोई गारेंटी नहीं है . खैर यह पोस्ट में इस घटना को दुनिया के सामने लाने वाले OTV के पत् रकार Ajit Singh के ऊपर लिख रहा हु । बहुत सारे लोगो का मानना है की अजित जी ने उस दिन दाना मांझी की tatkal मदद न कर खुद बहुत गलत कार्य किया है और वो भी आम जनता और सरकार जितने ही जिम्मेदार है । मेरा मानना है की अजित सिंह कोई villian नहीं बल्कि बहुत बड़े hero है । अजित जी घटना की जानकारी मिलते ही फ़ौरन जिलाधिकारी को फ़ोन किया था पर एम्बुलेंस का इंतज़ाम करने में बहुत समय लग गया । अगर वह खुद जाकर मांझी की मदद कर देते तोह यह घटना कभी सामने ही नहीं आती । ऐसा नहीं है था की अस्प्ताल में एम्बुलेंस नहीं थी ,पर मांझी के पास प

मोदी सरकार और alien नियुक्तिया

Image
आप में से जो लोग अख़बार या न्यूज़ नहीं देखते उन्हें इस लेख का शीर्षक थोडा अटपटा लगेगा | लगे भी क्यों न , एक क्रिकेटर जो केवल अपने खेल की वजह से खबरों में रहा , उसका फैशन से क्या लेना देना | मगर MODI सरकार इस बार नियुक्तियों में नए नए कीर्तिमान रच रही है | इसकी शरुआत स्मृति ईरानी से हुई थी , आप भले ही कुछ भी तर्क दे पर १३० करोड़ जनसँख्या वाले  देश में क्या भी काबिल व्यक्ति नहीं है जो एक 12th पास महिला को इस बड़े पद पर बैठा दिया जाता है | कुछ कुछ शिक्षा से जुड़े ऐसे मुद्दे होते है जिन्हें केवल खुद अच्छे से पढ़ा लिखा व्यक्ति ही समझ सकता है जैसे upsc में csat का मुद्दा , jee की परीक्षा में बोर्ड के नंबर को तरजीह दे जाय या न ,देश में शिक्षा व्यवस्ता में क्या खामी है जैसे बहुत सारे मुद्दे है  | कुछ लोग कहेंगे इससे पहले वाले सिब्बल साहब ने कोनसा कुछ  उखाड लिया | पर यह कोई तर्क हो ही नहीं सकता , अगर पहला वाला व्यक्ति उतना बढ़िया न हो तोह उसका मतलब यह नहीं की उसकी जगह किसी ऐसे आदमी को बैठा दे जो उस छेत्र से जुडा ही नहीं है | भले ही डिग्री हमारा ज्ञान की सूचक न हो पर स्मृति इस बड़ी पोस्ट के काबिल न

राजन और अफजल / अवार्ड वापसी gang

Image
एक बार फिर से  ‪#‎ अफजल‬  गुरु ,याकूब मेमन प्रेमी gang ने रोना-धोना शरू कर दिया है । इस बार रोना  ‪#‎ राजन‬  साहेब पर है जिन्हें दूसरे कार्यकाल का एक्सटेंशन नहीं मिला । आप कहेंगे उन्होंने खुद ही मना कर दिया था । लेकिन वो भी जानते थे स्वामी के विरोध के बाद दूसरा कार्यकाल मिलना असंभव है इसलिए खुद ही न बोल दिए । में अर्थशास्त्र के बारे में बहुत कम जानता हु पर फिर इतना तोह तय है उनके जाने से कोई खास फरक पढ़ने वाला नहीं है । उनकी जगह शायद अरुंधति भटाचार्य लेगी जो sbi की प्रमुख है , और क ाबिल भी । तोह राजन जी के जाने से कोई फरक तोह पढ़ेगा नहीं । राजन साहेब अमेरिका जाने वाले है पढ़ाने के लिए । वो अगर चाहते तोह भारत में पढ़ा सकते है इससे देश का ही भला होगा ,पर उनका अमेरिकी प्रेम समझ से परे है । स्वामी जी ने आरोप लगाये की वह अप्रत्यक्ष रूप से अमेरिका की मदत करते है । राजन के पिता खूफिया विभाग में थे जिन्हें cia से कनेक्शन की वजह से राजीव गांधी ने नौकरी से निकाल दिया था । में बस इतना कहना चाहता हु की राजन के जाने से कोई हाहाकार नहीं मच जायेगा । भारत में एक नहीं 100 लोग है जो उनकी जगह ले सकते

रंगभेद : भारत का दूसरा सच

Image
आपने किसी न किसी  की जुबान  से यह तोह सुनते  ही होगा की भारत कितना महान देश है . हम लोकतांत्रिक देश है सबको सामान मानते है ,सबको हमारे यहाँ बराबर  अवसर है . बहुत  सारे  हिन्दुस्तानी  विदेशो  में नौकरी करते है . दुनिया में हर जगह हम लोग फैले है ,और अपने देश का नाम विदेश में रोशन करते है . हमारी बुद्धि का डंका पूरी दुनिया मानती है . हमारे समाज को दुनिया नहीं समझ सकती ,हमे दुनिया नहीं जानती | But there is one thing which we even don’t know about ourself. WE ARE A BIG RACIST NATION. हम चाहे कुछ भी तर्क दे ,पर सत्य तोह यह है की गोरे रंग के लोग अपने आप ही हमारे समाज में ऊचे/बड़े ,ज्यादा अकल्मन्द मान लिए जाते है . काले रंग के लोगो को हीन भावना से देखा जाता है , बिना कुछ करे ही उन्हें दोयम दर्जे  का व्यक्ति मान लिया जाता है | भारत के टीवी विज्ञापन में आपने कभी किसी काले व्यक्ति को देखा , ऐसे ads की भरमार रहती है टीवी या मैगजीनो में जिसमे  आपको कुछ ही दिनों में  गोरा बना देना का वादा कर दिया जाता है | अख़बार में शादी के विज्ञापन देखिये सबको गोरी लड़का  / लड़की चाहिए | क्या आपको सास बहु क